ताजा खबर

चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में नर्सों की भर्ती पर रोक
17-Feb-2022 6:11 PM
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में नर्सों की भर्ती पर रोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 फरवरी।
दुर्ग स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में नर्सों  के 176 पदों पर भर्ती के लिए जारी विज्ञापन पर हाईकोर्ट ने स्थगन दे दिया है।
जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन और चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल मेडिकल कर्मचारी संघ ने भर्ती प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

कॉलेज के सरकारी अधिग्रहण के बाद निकाले गए पूर्व कर्मचारी अपने संविलियन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और उन्होंने इसके लिए शासन के समक्ष मांग भी रखी थी। मांगों पर विचार नहीं किए जाने पर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। इस याचिका में नर्सिंग पदों पर की जा रही भर्ती प्रक्रिया को गलत बताते हुए पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों को नियुक्ति देने की मांग की गई थी। हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई तक भर्ती प्रक्रिया में स्थगन दिया है।


अन्य पोस्ट