ताजा खबर

कोरबा से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अब प्रतिदिन, गेवरारोड पैसेंजर भी रोज चलेगी
17-Feb-2022 3:32 PM
 कोरबा से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अब प्रतिदिन, गेवरारोड पैसेंजर भी रोज चलेगी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 17 फरवरी।
कोरबा-अमृतसर-कोरबा, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 26 फरवरी से प्रतिदिन कोरबा से रवाना होगी। कोविड संक्रमण के बाद इस ट्रेन का परिचालन कोरबा से बंद कर दिया गया था। इसके बाद सप्ताह में तीन दिन कोरबा से रवाना की जा रही थी। हाल ही में इसे सप्ताह में चार दिन के लिये शुरू किया गया। अब यह प्रतिदिन कोरबा से रवाना होगी और अमृतसर से आने वाली ट्रेन भी कोरबा जायेगी। इसी तरह बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर पैसेंजर का भी प्रतिदिन परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।


अन्य पोस्ट