ताजा खबर
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के यूपी और बिहार के लोगों के बारे में टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान जारी है. भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और जनता दल यूनाइटेड ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. लेकिन अब शिवसेना की सांसद ने इस पर कड़ी टिप्पणी की है. हालाँकि शिवसेना पर बिहार और यूपी के लोगों को लेकर आक्रामक रुख़ अख़्तियार करने के आरोप लगते रहे हैं. एक समय ऐसा भी था, जब शिवसेना ने महाराष्ट्र में रहने वाले बिहार और यूपी के लोगों के ख़िलाफ़ जंग छेड़ा था.
लेकिन अब शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना कहा है कि बिहार और यूपी के लोगों का मज़ाक उड़ाना बंद कीजिए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि राजनीतिक दलों ने बिहार और यूपी के लोगों को निराश किया है और इसी कारण जिनके पास विकल्प थे, वे वहाँ से पलायन कर गए, ठीक वैसे ही जैसे भारतीय विदेश जाना चाहते हैं.
प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा है-कई सरकारों ने उन्हें न मौक़ा दिया और न ही नौकरी. लेकिन जब ये लोग दूसरे राज्यों में जाते हैं, तो वहाँ की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देते हैं. शिवसेना सांसद ने ट्विटर पर लिखा है- अपने आसपास देखिए. वे आपके असंगठित मज़दूर हैं और कभी कभी आपके सस्ते श्रम. वे आपको सेवा देने वाले हैं. वे आपके व्यवसायी हैं, वे आपके उद्यमी हैं, वे आपके विधायक और सांसद हैं, वे आपके नौकरशाह हैं. और सबसे अहम बात ये कि वे भारतीय हैं. उनका मज़ाक उड़ाना बंद कीजिए.
बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने ये कहते दिख रहे हैं -प्रियंका गांधी भी पंजाबन हैं और पंजाब की बहू हैं, सारे पंजाबी एक हो जाओ, हम यूपी, बिहार और दिल्ली के भइया जो पंजाब में राज करना चाहते हैं, हम उन्हें घुसने नहीं देंगे. जब चन्नी ये कहते हैं तो प्रियंका गांधी वीडियो में ताली बजाती दिख रही हैं.
चन्नी का ये वीडियो वायरल होते ही बीजेपी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यू ने इस पर आपत्ति जताई और कांग्रेस से माफ़ी मांगने को कहा. बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर कहा कि ये शर्मनाक है और पंजाब और यूपी के लोग कांग्रेस को सबक सिखाएँ. साथ ही बिहार के लोग इसका संज्ञान लें. (bbc.com)


