ताजा खबर
भारत ने यूक्रेन की स्थिति को देखते हुए दोनों देशों के बीच उड़ानों की संख्या पर पाबंदी हटा ली है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक़ अब एयर बबल व्यवस्था के अंतर्गत उड़ानों की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी. मंत्रालय के मुताबिक़ दोनों देशों के बीच फ़्लाइट्स और चार्टर फ़्लाइट्स की संख्या सीमित नहीं की जाएगी.
दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच भारतीय दूतावास ने वहाँ रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए पिछले दिनों एडवाइजरी जारी की थी. एडवाइजरी में कहा गया था कि अगर उनका वहाँ रहना बहुत ज़रूरी न हो तो वे अस्थायी रूप से वापस लौट सकते हैं.
इसके बाद भारत आने वाली उड़ानों की सीमित संख्या के कारण परेशानी हो रही थी और लोग मांग कर रहे थे कि उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाए. अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोरोना के कारण लगी पाबंदी हटा ली है. इस मामले में नागरिड उड्डयन मंत्रालय विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है. (bbc.com)


