ताजा खबर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पंजाब के सीएम चन्नी को जवाब
17-Feb-2022 12:55 PM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पंजाब के सीएम चन्नी को जवाब

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के यूपी और बिहार के लोगों के बारे में की गई टिप्पणी पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, “पंजाब में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है, बिहार के लोगों ने कितनी सेवा की है. हमें तो आश्चर्य लगता है कि ऐसी बात लोग कैसे बोल देते हैं.”

दरअसल, बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री और प्रियंका गांधी साथ में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने कहा- “प्रियंका गांधी भी पंजाबन हैं और पंजाब की बहू हैं, सारे पंजाबी एक हो जाओ, हम यूपी, बिहार और दिल्ली के भइया जो पंजाब में राज करना चाहते हैं, हम उन्हें घुसने नहीं देंगे. जब चन्नी ये कहते हैं तो प्रियंका गांधी वीडियो में ताली बजाती दिख रही हैं.”

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया है, “यूपी बिहार के लोगों के पसीने और खून पर आपके महल बनें हैं. प्यार से बोलने पर "भैया" हैं पर अपमान करने वाले को याद दिला देते "मैया" हैं. प्रियंका गांधी जी, आपकी तालियां और अपमान भरी हंसी यूपी बिहार के लोग भूलेंगे नहीं. हम यूपी बिहार वाले बनाना जानते हैं , तो हटाना भी जानते है” (bbc.com)


अन्य पोस्ट