ताजा खबर

महिला की जली हुई लाश मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
31-Jan-2022 9:38 AM
महिला की जली हुई लाश मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर, 31 जनवरी। राजधानी में फिर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है| फिर एक बार राजधानी के समीप गांव में लाश मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है| राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना इलाके के दिहारी खार गाँव में महिला की ज़ली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।आपको बता दे कि शव की शिनाख्त धनेश्वरी साहू ग्राम दिहारी उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है।महिला के पति ने 2 दिन पहले गुमइंसान की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जानकारी के अनुसार शव तकरीबन 50 प्रतिशत जला हुआ है , फिलहाल पुलिस ने शव का मर्ग कायम कर लिया है व मामले की जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट