ताजा खबर

एसईसीएल के सीएमडी बने मिश्रा, पंडा का ईसीएल तबादला
29-Jan-2022 12:58 PM
एसईसीएल के सीएमडी बने मिश्रा, पंडा का ईसीएल तबादला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नई दिल्ली, 29 जनवरी।
एसईसीएल के सीएमडी ए.पी. पंडा का ईसीएल, आसनसोल स्थानांतरण किया गया है। ईसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा एसईसीएल, बिलासपुर भेजे गए हैं।

गुरुवार, 28 जनवरी को कोयला मंत्रालय के अवर सचिव संजीब भट्टाचार्य ने स्थानांतरण आदेश जारी करने सीआईएल चेयरमैन को पत्र लिखा था। सीआईएल प्रबंधन ने इसी दिन एसईसीएल एवं ईसीएल के सीएमडी का तबादला आदेश जारी कर दिया।

एपी पंडा 27 दिसम्बर, 2023 तक ईसीएल के सीएमडी रहेंगे। प्रेम सागर मिश्रा 19 अगस्त, 2023 तक एसईसीएल के सीएमडी के पद पर रहेंगे।

मिश्रा ने वर्ष 1987 में इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद से बी.टेक (खनन) पूरा किया और वर्ष 1990 में प्रथम श्रेणी प्रमाण पत्र प्राप्त किया। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने एसईसीएल के साथ ही 1987 में अपना करियर शुरू किया।

उन्होंने एसईसीएल की कई खानों में सोलह वर्षों से अधिक समय तक विभिन्न प्रबंधकीय क्षमताओं में काम किया। लगभग पांच वर्षों तक उन्होंने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की विभिन्न ओपन कास्ट खानों में उप मुख्य खनन अभियंता / परियोजना अधिकारी के रूप में भी काम किया। जून 2008 में बीसीसीएल स्थानांतरित होने पर उन्होंने अन्य बातों के साथ-साथ ब्लॉक टू क्षेत्र के महाप्रबंधक और बरौरा क्षेत्र के महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया। उन्हें नवंबर, 2015 में ओडिशा मिनरल्स डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के निदेशक (उत्पादन और योजना) के रूप में नियुक्त किया गया था।

उन्होंने पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनयूजेएस), कोलकाता से बिजनसे लॉ में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया है। वे "कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी इनिशिएटिव्स का प्रभाव मूल्यांकन - भारत में कोयला खनन उद्योग का एक केस स्टडी" विषय पर आईआईटी (आईएसएम) धनबाद से पीएचडी कर रहे हैं।

मिश्रा ने समग्र प्रदर्शन, उत्पादन, सुरक्षा, लाभ, स्टॉक परिसमापन, ओवरबर्डन हटाने और पारिस्थितिक बहाली के लिए कई पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने बरोरा क्षेत्र, बीसीसीएल में कोयला पर्यटन की अवधारणा का कार्यान्वयन किया था। वे विभिन्न शैक्षणिक और अन्य संस्थानों द्वारा आमंत्रण पर व्याख्यान देते रहे हैं।

उन्होंने स्कूलिंग के दौरान वाद-विवाद, एक्सटेम्पोर, वाकपटुता, निबंध लेखन, एथलेटिक्स और अन्य पाठ्येतर गतिविधियों में कई पुरस्कार जीते हैं। उन्हें फरवरी, 2019 में विश्व एचआरडी कांग्रेस द्वारा प्रतिष्ठित "एचआर ओरिएंटेशन के साथ सीईओ" पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मिश्रा को जनवरी, 2020 में भारतीय खान प्रबंधक संघ (आईएमएमए) के "उत्कृष्टता पुरस्कार" से सम्मानित किया गया। हाल के दिनों में, इंस्टीट्यूट ऑफ इकॉनामिक्स स्टडी ने मिश्रा को मार्च, 2020 में लीडरशिप इनोवेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2020 और उद्योग रतन अवार्ड से सम्मानित किया है।


अन्य पोस्ट