ताजा खबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में उन्हें बीजेपी की सदस्यता दी गई. इस मौक़े पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद थे.
उन्होंने पार्टी में शामिल होने से पहले ट्वीट कर लिखा- ये मेरे लिए एक नई शुरुआत है. मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान के लिए तत्पर हूँ.
इससे पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना त्यागपत्र भेज दिया था. उन्होंने ट्वीट किया था- आज, जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनैतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूँ.
ऐसी भी रिपोर्टें हैं कि वे पडरौना से बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं. पडरौना में आरपीएन सिंह को राजा साहब कहा जाता है. वे वहाँ से विधायक भी रह चुके हैं. उनके पिता कुंवर सीपीएन सिंह भी कुशीनगर से सांसद रह चुके हैं और वे 1980 में इंदिरा गांधी की सरकार में रक्षा राज्य मंत्री थे. आरपीएन सिंह की पत्नी सोनिया सिंह न्यूज़ चैनल एनडीटीवी में काम करती हैं. (bbc.com)


