ताजा खबर
पत्नी-बच्चे दूसरे कमरे में सोये थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 जनवरी। भिलाई-3 में बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई है, उसकी लाश आज सुबह उसके ही घर के कमरे में पड़ी मिली। चौंकाने वाली बात यह है कि जब वारदात हुई तो पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे और सुबह उठने के बाद उन्हें हत्या का पता चला और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चरोदा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सुनील शर्मा (35 वर्ष) प्राइवेट तौर पर ड्राइवर था। वह सोमवार की शाम को घर पहुंचा और इसके बाद सभी ने खाना खाया। रात में सुनील की पत्नी रानी बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो गई। आज सुबह सोकर उठी तो दरवाजा बाहर से बंद था। उसने काफी आवाज दी, लेकिन नहीं खुला तो अपनी मां लक्ष्मी को कॉल किया और जानकारी दी। मायके से लोग आए और दरवाजा तोड़ अंदर देखा कि दामाद खून से लथपथ पड़ा था। इसके बाद 108 एंबुलेंस को कॉल कर स्थानीय शास्त्री अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने बताया कि सुनील के सिर और कान के पीछे चोट के निशान मिले हैं। किसी धारदार और भारी हथियार से वार किए जाने की आशंका है। मामले की जांच कर रहे हैं।


