ताजा खबर

सिर में कपड़ा बंधी महिला की लाश, जांच
23-Jan-2022 12:27 PM
सिर में कपड़ा बंधी महिला की लाश, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 जनवरी। परपा थाना क्षेत्र के बड़े मारेंगा पुलिया के पास सिर में कपड़ा बंधे एक महिला की लाश मिली। इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच कर रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह कुछ लोग पुलिया में नहाने के लिए गए हुए थे, इसी दौरान किनारे में महिला का शव देखा गया, जिसके बाद पास जाकर देखा तो महिला के सिर को कपड़े से बांधा गया था, इसके अलावा हाथ में भी कपड़ा बंधा हुआ था।

महिलाओं ने इसकी जानकारी अपने गाँव के लोगों को दी, जिसके बाद गाँव के लोगों का हुजूम लग गया, गाँववालों ने मामले की जानकारी परपा पुलिस को दी। ग्रामीण का कहना है कि महिला इस गाँव की नहीं हो सकती है, वहीं प्रथम दृष्टया देखने से लग रहा है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है।

इस मामले में परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा का कहना है कि महिला के शव मिलने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कुछ बताया जाएगा।


अन्य पोस्ट