ताजा खबर

भारत में दिए बयान के कारण जर्मन नौसेना प्रमुख को क्यों देना पड़ा इस्तीफ़ा
23-Jan-2022 10:10 AM
भारत में दिए बयान के कारण जर्मन नौसेना प्रमुख को क्यों देना पड़ा इस्तीफ़ा

जर्मन नौसेना के प्रमुख को भारत में दिए गए एक बयान के कारण शनिवार को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा है. जर्मनी के रक्षा मंत्रालय ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से इसकी पुष्टि की है.

के-आख़िम शुनबेख़ ने शुक्रवार को नई दिल्ली में कहा था कि यूक्रेन का रूस पर आक्रमण का विचार ‘बकवास’ है और पुतिन सम्मान के पात्र हैं.

एएफ़पी से रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि वाइस एडमिरल ने तुरंत प्रभाव से अपने पद को छोड़ दिया है.

नई दिल्ली में एक बैठक के दौरान शुनबेख़ ने कहा था कि ‘पुतिन सम्मान चाहते हैंऔर जैसा वो चाहते हैं वैसा उनको सम्मान दिया जा सकता है और वो इसके हक़दार भी हैं.’

इस्तीफ़े के बाद क्या कहा

शूनबेख़ ने इस्तीफ़े के बाद शनिवार को कहा कि उन्होंने ‘आगे किसी नुक़सान को रोकने के लिए तुरंत प्रभाव से’ अपनी भूमिका से इस्तीफ़ा दे दिया है.

नई दिल्ली में जर्मन नौसेना के प्रमुख ने क्राइमिया प्रायद्वीप पर क़ब्ज़े को लेकर भी अपनी बात रखी थी जिस पर रूस ने 2014 में क़ब्ज़ा कर लिया था. उन्होंने कहा था कि ‘वो जा चुका है और अब कभी भी वापस नहीं आने वाला है.’

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा था कि शूनबेख़ का बयान ‘स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य है.’

रूस के संभावित हमले को देखते हुए कई देशों ने यूक्रेन में हथियार सप्लाई किए हैं जिनमें अमेरिका और ब्रिटेन शामिल हैं.

हालांकि जर्मनी ने यूक्रेन के हथियार भेजने के निवेदन को अस्वीकार कर दिया है लेकिन उसने एक फ़ील्ड अस्पताल देने का प्रस्ताव दिया है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट