ताजा खबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी की ओर से गठबंधन के प्रस्ताव पर कोई जवाब न मिलने के बाद जनता दल यूनाइटेड यानी जेडीयू ने अब अकेले ही चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है.
पार्टी ने शनिवार को उन 26 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है, जिनपर वह लड़ेगी. जेडीयू ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश की कम से कम 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
जेडीयू अध्यक्ष लल्लन सिंह एक प्रेस कॉन्फ्ऱेंस के दौरान अपनी ही पार्टी के कोटा से केंद्र सरकार में मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले आरसीपी सिंह पर जमकर बरसे.
लल्लन सिंह ने कहा कि अगर आरसीपी सिंह ने शुरुआत में यह नहीं कहा होता कि बीजेपी गठबंधन के लिए तैयार है तो जेडीयू उत्तर प्रदेश चुनाव में ज़्यादा दमखम के साथ और भी सीटों पर चुनाव लड़ती.
लल्लन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी ने आरसीपी सिंह के कहने पर इतना लंबे समय तक इंतज़ार किया और अब जब बीजेपी अध्यक्ष जे.पी नड्डा सार्वजनिक तौर पर यह कह चुके हैं कि यूपी चुनाव में अपना दल और निषाद पार्टी उनके सहयोगी हैं, तो हमने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का फै़सला लिया है.
बिहार में एक-दूसरे की सहयोगी बीजेपी और जेडीयू कई राज्यों में अलग-अलग चुनाव लड़ चुके हैं. लल्लन सिंह ने यह भी कहा कि अकेले चुनाव लड़ने से बिहार में दोनों के गठबंधन पर कोई असर नहीं होगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए सात चरणों में 10 फरवरी से मतदान शुरू होंगे. (bbc.com)


