ताजा खबर

भाजपा के पूर्व मंत्री राजवाड़े का पान ठेले वाले को धमकी देते, धक्का देते वीडियो वायरल...
22-Jan-2022 2:07 PM
 भाजपा के पूर्व मंत्री राजवाड़े का पान ठेले वाले  को धमकी देते, धक्का देते वीडियो वायरल...

 शिकायत आएगी तो कार्रवाई होगी-एसपी 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंंठपुर (कोरिया), 22 जनवरी।
भाजपा के पूर्व श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े का एक पान ठेले वाले को धमकी देते, धक्का देते वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की मौजूदगी में मारपीट करने वालों का साथ देते हुए वो बोल रहे हैं- तुम्हारा ठेला हटवा दूंगा, कोई तुम्हारा साथ नहीं देगा, पुलिस प्रशासन भी यहीं है पुलिस भी साथ नहीं देगी। वहीं ठेला वाला भी उनके साथ कहता दिख रहा है कि मैं यही रहूंगा।

वहीं इस संबंध में कोरिया एसपी प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि वीडियो वायरल हुआ है यह सही है, परन्तु अभी तक हमारे पास किसी भी शिकायत नहीं आई है, शिकायत आएगी तो कार्रवाई होगी, वायरल वीडियो में पुलिस की भूमिका की मंै जांच कर रहा हूं।
वायरल वीडियो चरचा स्थित बैकुंठपुर रोड स्टेशन के सामने स्थित पान ठेला का दिख रहा है। कुछ 4 से 5 वीडियो वायरल हुए हंै। मामला शुक्रवार की रात का बताया जा रहा है, जब पान ठेले वाले ने स्थानीय युवकों से उधारी की राशि की मांग की, जिसके बाद युवकों ने पान ठेले वाले से मारपीट कर डाली, मौके पर पुलिस भी पहुंची और पूर्व मंत्री भी पहुंच गए। वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री पान ठेले वाले को धक्का दे रहे हैं, साथ ही गालियां भी देते हुए धमकी देते देखे जा रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या हो रही है बातचीत
वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री- मरवा दूंगा। ठेला वाला- आप ऐसा बोल रहे अच्छा नहीं लगता, इतना मान सम्मान दिया।
पूर्व मंत्री- मान सम्मान दिया बाहर से आकर, रहने वाले बिहार के आकर यहां तेरही धर रहे हो,

ठेला वाले ने तपाक से जवाब दिया- हां रहने वाला बिहार का हूं। उधारी खाएगा और रंगदारी करेगा, उसके बाद ठेले वाले ने मारपीट करने वाले को बताते हुए कहा कि यही है इसी ने मारपीट किया है, जिस पर उंगली दिखाकर धमकाते हुए पूर्व मंत्री कहते हैं-भले कोई मारपीट किया तुम्हारे .... में ठुकवा दूंगा। तेरा ठेला कल ही हटवा दूंगा। डीआरएम को बोलता हूं मंै, हट जाओ यहां से नहीं हटोगे।
पान ठेला वाला- पी खाकर रंगदारी करेंगे, उधारी भी नहीं देगे।
 

पूर्व मंत्री- मेरे रहते तुम यहां नहीं रह पाओगे, मेरे रहते तुम यहां नहीं रह पाओगे। पुलिस वाला बीच में आते ही पान ठेले वाले को बोलने लगा- तुम एक दो लोग हो और टकरा लूंगा बोल रहे हो तुम ही गलत हो, तुम्हारे ही सब खिलाफ है। कुछ न कुछ गलत है।
पान ठेला वाला- कुछ गलत नहीं है बोल रहा हूं, 15-17 हजार रू. उधारी है 2019 से, उधारी लेकर ऐसा करते हैं।

पूर्व मंत्री- यदि हिसाब में नहीं निकलेगा तो, ठेला वाला- निकलेगा तो। पूर्व मंत्री- तुम चले जाओ, तुम्हारा कोई साथ नहीं देगा, पुलिस प्रशासन यही है, पुलिस भी साथ नहीं देगी। पुलिस- उधारी देते क्यों हो। तुम सुबह आकर बात करो, अभी कोई रिपोर्ट थोड़ी लिखवाया है वेरिफाई करने आया है, ठेला वाला- ये आग लगाने का बोल रहे हैं, पुलिस- आग लगाया थोड़ी है, आग लाएगा तो किसी को नहीं छोड़ूंगा।
सोशल मीडिया पर बवाल
सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश त्रिपाठी फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर लिखते हैं कि पूर्व कैबिनेट मंत्री भैय्या लाल राजवाड़े! आज की स्थिति में विधायक भी नहीं है। लेकिन सत्ता के संरक्षण में इनकी टसन में कोई कमी नहीं है। चरचा बैकुंठपुर रेल्वे स्टेशन के बाहर पान की गुमटी धारकों को पुलिस की मौजूदगी में चमका रहे हैं जैसे सारे शहर के मालिक ये खुद हैं।

वहीं कांग्रेस के युवा नेता आशू कुजूर ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा कि यह पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्षेत्रीय विधायक महोदय जी श्री भईया लाल राजवाड़े हैं, जिन्होंने हमेशा गलत का साथ और राजनीतिक संरक्षण दिया है इनकी मानसिकता ही अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा और संरक्षण देने का रहा है। आपस में जुड़े सद्भावना से व्यवहार से जुड़े हुए लोगों के प्रति द्वेष और हीन भावना रखने वाले... यहां हमें रहना है या नहीं रहना है निर्णय यह महाशय करेंगे... गरीबों और पिछड़ों और मजदूरों पर धौंस जताना इनका आदतन रहा है इनकी सोच लोगों के प्रति निम्न ही रही है। ऐसे सोच के व्यक्तियों को बढ़ावा और इन्हें राजनीति में आगे ले जाना हो हम और आप सभी ने मिलकर दिया है हमारे क्षेत्र और हमारे शहर का दुर्भाग्य रहा है कि इस तरह की सोच के व्यक्तियों को हमने हमारे क्षेत्र का नेतृत्व करने मौका दिया। हमारे शहर में जीवन यापन कर रह रहे लोगों के प्रति इतनी नफरत और द्वेष घृणा हीनता की भावना सही नहीं महोदय... वीडियो में रोजमर्रा जीवन यापन कर रहे दुकानदार ठेला वाले को गाली गलौज यहां से भाग जाने की धमकी देते नजर आ रहे हैं हमारे लाडले पूर्व विधायक जी। इस तरह के दर्जनों पोस्ट वायरल वीडियो के साथ देखे जा सकते हंै।

 


अन्य पोस्ट