ताजा खबर
सीएम नाखुश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी। प्रदेश के दो आईएएस अफसरों की पत्नियों को सरकारी योजना में नौकरी पर रखे जाने से सीएम भूपेश बघेल नाखुश हैं। खबर है कि सीएम की नाराजगी के बाद दोनों अफसर की पत्नियां सेवा से पृथक हो रही हैं।
उच्च पदस्थ सूत्रों ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में इसकी पुष्टि की है। बताया गया कि कृषि विभाग के चिराग प्रोजेक्ट से सहकारिता सचिव हिमशिखर गुप्ता की पत्नी नेहा गुप्ता को सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर (वित्त), और एस भारतीदासन की पत्नी मेनका एम भारतीदासन को प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर नियुक्ति दी गई थी।
सोशल मीडिया में दोनों का ऑफर लेटर वायरल हुआ है। दोनों के अलावा एक और आईएएस अफसर विनीत नंदनवार की पत्नी कोमल नंदनवार को भी इसी प्रोजेक्ट में रखे जाने की खबर भी आई है। हाईकोर्ट की वकील, और सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका शुक्ला ने इन नियुक्तियों को लेकर ट्विटर पर कटाक्ष किए थे। भाजपा नेताओं ने भी इन नियुक्तियों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। कुछ लोगों ने इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी भी कर ली थी।
बताया गया कि सीएम ने इन नियुक्तियों पर अप्रसन्नता जाहिर की है। सीएम के करीबी सूत्रों का कहना है कि इस तरह की नियुक्तियों से अच्छा संदेश नहीं गया है। भले ही अफसरों की पत्नियां सारी योग्यताएं, और आहर्ताएं पूरी करती हों। सीएम की नाराजगी के बाद मेनका भारतीदासन, और नेहा गुप्ता सेवा से पृथक हो रही हैं। विनीत नंदनवार को लेकर यह बताया गया कि उनकी पत्नी नहीं बल्कि कोई दूसरी महिला अभ्यार्थी कोमल नंदनवार की नियुक्ति हुई है। जिसे विनीत की पत्नी बता प्रचारित किया गया है। बहरहाल, नियुक्तियों का मामला विधानसभा में भी गरमा सकता है।


