ताजा खबर

जुआ फड़ में दबिश, दर्जनों में दस हाथ लगे,
22-Jan-2022 12:21 PM
 जुआ फड़ में दबिश, दर्जनों में दस हाथ लगे,

11 लाख, 15 बाईक, 10 मोबाइल जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 22 जनवरी।
पुरानी भिलाई पुलिस ने ग्राम सिरसाकला खार में ताश के पत्तों से हार-जीत का दांव लगा कर जुआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार कर इनसे लगभग 11 लाख रूपये, 15 बाईक और 10 मोबाइल जब्त किए हैं।  बताया जाता है कि छापे के दौरान लगभग दर्जन भर लोग भाग गए और इनमें जुआ फड़ का संचालन करने वाला संजू सरदार और कमल भी शामिल हैं।

बताया जाता है कि एक कथित कांग्रेस नेता के फार्म हाउस पर लम्बे समय से जुआ फड़ का संचालन होता रहा है, जिसमें खेलने लेने वाले सभी जुआरी एक-एक हजार रूपये जमा कर इसमें शामिल होते रहे हैं। इस फड़ में शहर के नामी जुआरी पहुंचकर 60 से 70 लाख तक का दांव लगाते रहे हैं। कल भी छापे के दौरान कई बड़े जुआरी भागने में सफल रहे।

कल पुरानी भिलाई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिरसाकला शर्मा बाड़ी के पास नाला किनारे बड़ी संख्या में जुआरी अलग अलग फड़ बनाकर हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये थाना प्रभारी भिलाई-3 विनय सिंह के नेतृत्व में थाना पुरानी भिलाई एवं सिविल टीम की संयुक्त दल ने ग्राम सिरसाकला खार में गवाहों के साथ दबिश दी। जहां अलग-अलग फड़ में जुआरियों द्वारा ताश पत्ती से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा था।
छापा में कुल 10 जुआरी पकड़े गए। जिनके पास एवं फड़ से जुमला नगदी रकम 10 लाख 96 हजार 510 रूपये, बाईक और मोबाइल जब्त किया गया है। फरार होने वाले जुआरियों और संचालकों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में बीएसपी कर्मी सेक्टर 2 निवासी शिवशंकर, सुपेला का दिनेश साहू, राजनांदगांव निवासी लाल खान सहित अलग-अलग क्षेत्र से जुआ खेलने पहुंचे दस लोग गिरफ्तार किए गए हैं।  सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के आलावा प्रतिबंधित धारा के तहत भी कार्रवाई की गई है।

पकड़े गए जुआरी

पुलिस ने यहां से सतनामी पारा सिरसा निवासी मुरली साहू (42), सेक्टर-2 निवासी शिव शंकर भट्ट (55) , राजनांदगांव के लाल खान (55), रायपुर के अमरलाल तलरेजा (47), सेक्टर-1 के सौरभ कुमार (32), रायपुर के कमल सचदेव (31), प्रकाश पाल (40), देव कुमार (58 ), सुपेला के दिनेश साहू (38) और पाटन निवासी श्याम दास सिन्हा (63) को गिरफ्तार किया है।
 


अन्य पोस्ट