ताजा खबर
70 साल पुरानी दुकानों पर बुलडोजर चलाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं, हाईकोर्ट ने शासन से मांगा जवाब
11-Jan-2022 11:04 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर 11 जनवरी। अरपा नदी के दोनों किनारों पर स्मार्ट रोड बनाने के लिए शनिचरी बाजार में विगत 70 सालों से दुकान चला रहे व्यापारियों को बेदखल कर दिया गया। इसके लिए कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को जवाबदार बताते हुए मुख्य सचिव को शिकायत की गई थी। कार्रवाई नहीं होने पर व्यापारियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए शासन से 4 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।
उल्लेखनीय है कि या कार्रवाई स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत की गई थी। बेदखली की कार्रवाई सन 2020 में कोरोना की लहर के दौरान की गई थी। पीड़ित व्यापारियों ने अधिवक्ता किशन साहू के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसे सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने शासन को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


