ताजा खबर

कोरोना: भारत में 1.68 लाख नए मामले, 277 मौतें
11-Jan-2022 9:47 AM
कोरोना: भारत में 1.68 लाख नए मामले, 277 मौतें

भारत में मंगलवार को बीते 24 घंटों के दौरान 1.68 लाख कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों का पता चला.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक़ मंगलवार के आंकड़े सोमवार के मुक़ाबले 6.4 फ़ीसदी कम हैं. सोमवार को भारत में 1.79 लाख नए मामले पाए गए थे.

देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 97,827 के क़रीब है. बीते 24 घंटों के दौरान इस वायरस के कारण देश में 277 लोगों की मौत भी हुई है. भारत में इस वायरस के कारण कुल मौतों का आंकड़ा 4.84 लाख के पार जा चुका है.

कोरोना वायरस की तीसरी लहर में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र राज्य है जहां पर सोमवार को 33,470 नए मामलों का पता चला था और आठ मौतें हुई थीं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक कुल 69,31,55,280 सैंपल्स टेस्ट हो चुके हैं. वहीं सोमवार को15,79,928 सैंपल्स टेस्ट किए गए थे. (bbc.com)

 


अन्य पोस्ट