ताजा खबर
दिल्ली पुलिस के क़रीब एक हज़ार पुलिसकर्मी कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं. दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल का भी कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है.
सभी संक्रमित पुलिसकर्मी फ़िलहाल क्वारंटीन में है. दिल्ली पुलिस में कुल 80,000 पुलिसकर्मी हैं.
हाल ही में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी किया था.
इसमें कहा गया था कि पुलिसकर्मी फ़्रंटलाइन वर्कर्स हैं जिनको जनता के बीच अपनी सेवाएं देनी होती हैं इसलिए यह अनिवार्य है कि वो कोविड से बचने के लिए एहतियाती क़दम उठाएं.
दिल्ली में कोरोना की स्थिति
दिल्ली सरकार की ओर से हर शाम कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर बुलेटिन जारी किया जाता है.
रविवार को जारी सूचना के मुताबिक़, एक दिन में कोरोना के 22 से अधिक नए मामले दर्ज किये गए थे. साथ ही 10 हज़ार से अधिक लोगों के इलाज के बाद ठीक होने की भी पुष्टि की गयी थी.
कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी में 17 लोगों के मरने की भी ख़बर दी गयी.
राजधानी दिल्ली में फिलहाल कुल एक्टिव केस 60,733 हैं.
साथ ही कोरोना की पॉज़ीटिविटी रेट 23.53% है.
भारत में कोरोना की स्थिति
भारत में सोमवार को बीते 24 घंटों के दौरान तक़रीबन 1.80 लाख कोरोना संक्रमण के नए मामलों का पता चला है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक दिन में 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं जबकि 146 लोगों की मौत हुई है.
भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 7.23 लाख के क़रीब है जबकि दैनिक पॉज़िटिविटी रेट 13.29% पहुंच गया है.
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले भी बढ़ने जारी हैं और इसके कुल मामले 4,033 हो गए हैं. (bbc.com)


