ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 10 जनवरी। डकैती करने फ र्जी नक्सली बनकर घर में घुसे तीन युवकों को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं दो लोग मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पिटाई से उनकी हालत गंभीर होने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार हो चुके दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। मौके से बरामद किए गए हथियारों को जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार कोडेकुर्से थानाक्षेत्र के गुरदाटोला में बीती रात करीब 2 बजे ग्रामीण चमरुराम के घर में 5 लोग जबरन घुस आए और खुद को नक्सली बताकर पैसे की उगाही करने लगे। उनके पास कुछ नकली हथियार व औजार भी थे। उनकी गतिविधियों को देखकर परिवार के लोगों को शक हुआ, उन्होंने हिम्मत करके तथा उनका विरोध किया। जिससे शोरगुल हुई तो आस पास के लोग इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों के जमा होते देख व ग्रामीणों को उन पर भारी होते देख भागने के फिराक में थे। इधर ग्रामीण भी उनकी कमजोरी को समझ कर उनके भागने के पहले ही तीन लोगों को दबोच लिए, वहीं दो लोग भागने में सफल रहे। आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़े गए फर्जी नक्सलियों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई है।
इससे पहले भी आसपास में हुई चोरी डकैतियों में इनका हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जानकारी के अनुसार इससे पहले भी ये आरोपी इस क्षेत्र में नक्सलियों की आड़ में लूट कर चुके हैं। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में इनके खिलाफ रोष व्याप्त था और सारा गुस्सा इन पर उतारा गया। ग्रामीणों की पिटाई से उनकी हालत गंभीर होने से पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीन आरोपियों में एक शिवा ठाकुर दल्लीराजहरा क्षेत्र के ग्राम जुनवानी का निवासी है, वहीं दूसरा आरोपी जितेंद्र कुमार रामटेके ग्राम पेंड्री जिला राजनांदगांव का है, और तीसरा आरोपी सन्तोष गुप्ता गेंदाटोला जिला राजनांदगांव का बताया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रामीणों की पिटाई से घायल होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं फरार हो चुके दो युवकों की तलाश की जा रही है। मौके से बरामद किए गए हथियारों को जब्त कर लिया गया है।


