ताजा खबर

सडक़, पुल व कैम्प का विरोध
10-Jan-2022 6:03 PM
सडक़, पुल व कैम्प का विरोध

   अब छह गांवों के ग्रामीणों ने पुंडरी में शुरू किया आंदोलन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 10 जनवरी।
जिले में अब छह गांवों के ग्रामीणों ने पुंडरी में आंदोलन शुरू किया। सडक़, पुल व कैम्प के विरोध में ग्रामीण बैठे हैं।

जिले में आदिवासी ग्रामीण लगातार पुल पुलिया और कैंप के विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सिलगेर, पुसनार बुरजी, बेचापाल  के बाद अब बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पुण्डरी में आसपास के गांव ताकिलोड, बेलनार, मरकापाल, बागोली सतवा रेखबाया आदि गांव के  हजारों की तादाद में ग्रामीण सोमवार सुबह से ही अपनी पुरानी मांग जल, जंगल और जमीन को बचाओ तथा सडक़ पुल पुलिया और कैंप का निर्माण बंद करो को लेकर धरना प्रदर्शन करने ब्लॉक मुख्यालय भैरमगढ़ आ रहे थे, तभी उन्हें पुण्डरी के पास पुलिस द्वारा रोक दिया गया, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने व्यंग्यात्मक रूप से भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल और कवासी लखमा की रैली से कोरोना नहीं फैलता है, हम लोगों को ही कोरोना होता है।

ये है ग्रामीणों की मांग
पुंडरी बोदली पुलिया का निर्माण बंद करो, जल जंगल जमीन हमारा है, नए पुल सडक़ और पुलिस कैंप का निर्माण बंद करो, आदिवासी जान देंगे लेकिन जमीन नहीं, लोकसभा विधानसभा से ऊपर है ग्राम सभा।

ज्ञात हो कि क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीण लगातार अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग जगहों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कोरोना महामारी की दौर में भी ग्रामीणों का आंदोलन लगातार बढऩा क्षेत्र के लिए चिंता का विषय बन गया है।

 


अन्य पोस्ट