ताजा खबर

जीपी को पकडऩे दिल्ली गए एसीबी के चार अफसर कोरोना की चपेट में, सभी को वापस बुलाया गया
10-Jan-2022 5:25 PM
जीपी को पकडऩे दिल्ली गए एसीबी के चार अफसर कोरोना की चपेट में, सभी को वापस बुलाया गया

 सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद जीपी की होनी थी गिरफ्तारी   
च्छत्तीसगढ़ज् संवाददाता
रायपुर, 10 जनवरी।
  आय से अधिक संपत्ति और फिर राजद्रोह के मामले में फरार चल रहे आईपीएस जीपी सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पहुंची टीम कोरोना की चपेट में आ गई है। दिल्ली के तमाम जगहों पर छापेमारी के पहले ही एसीबी ने अब स्पेशल जांच टीम के सदस्यों को वापस रायपुर बुला लिया है। एसीबी ने फिलहाल कोविड संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए छापेमारी पर ब्रेक लगाने फैसला कर लिया है।

एक अधिकारी ने छत्तीसगढ़ से चर्चा के दौरान चार लोगों के दिल्ली से रायपुर बुलाए जाने की पुष्टि की है। बताया गया है छत्तीसगढ़ से फरार चल रहे जीपी सिंह के दिल्ली में मौजूदगी के बारे में पता चला था। उनके कुछ करीबियों के दिल्ली कूच करने के बाद जीपी के भी वहां आने की सूचनाएं एसीबी को मिली थी। इसके बाद एसीबी चीफ आरिफ शेख के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम दिल्ली पहुंची थी। मालूम हुआ है दिल्ली के एक होटल में रूकने के बाद टीम मेंबर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। बता दें हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए एक याचिका लगाई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके बाद से एसीबी की टीम ने गिरफ्तारी के लिए तैयारी तेज करते हुए एक स्पेशल टीम दिल्ली रवाना किया था। प्रदेश से फरार चल रहे जीपी सिंह के रायपुर समेत मध्य प्रदेश के कई ठिकानों पर तलाश हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगने के बाद जीपी के दिल्ली में पकड़े जाने की उम्मीदें थी जिसके बाद एसीबी चीफ ने टीम रवाना किया था।

चीफ ने कहा अभी हालात ठीक नहीं
गिरफ्तारी किए बगैर लौटी एसीबी की टीम फिलहाल क्वारेंटाइन है। एसीबी प्रमुख आरिफ शेख का कहना है अभी राज्य के बाहर जाकर धरपकड़ के लिए स्थिति सही नहीं है। ऐसे में उन्होंने अभी जांच दल को राज्य के बाहर विजिट करने से रोक दिया है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार रूकने के बाद ही अब टीमें बाहर जाएंगी।

पीएचक्यू में भी विस्फोट, कई चपेट में
पुलिस मुख्यालय में भी कई कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जनसंपर्क विभाग के सभी कर्मचारी पॉजिटीव आने के बाद क्वारेंटाइन किए गए हैं। मालूम हुआ है साइबर थाना की एक यूनिट से भी कई कर्मचारी कोविड संक्रमित हैं। ऐसे में पीएचक्यू में भी काम-काज ठप हो गया है।

 


अन्य पोस्ट