ताजा खबर

हिंदी माध्यम स्कूल को अंग्रेजी स्कूल में बदल दिया, याचिका पर शासन को नोटिस
08-Jan-2022 1:11 PM
हिंदी माध्यम स्कूल को अंग्रेजी स्कूल में बदल दिया, याचिका पर शासन को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 जनवरी।
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल को अंग्रेजी स्कूल बनाए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।

सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड के ग्राम सेल्मा में पिछले 60 साल से हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है। इसे राज्य सरकार ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में परिवर्तित कर दिया है। इससे हिंदी में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए समस्या खड़ी हो गई है। ग्राम पंचायत ने शासन के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। कोर्ट ने राज्य सरकार से इस संबंध में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।


अन्य पोस्ट