ताजा खबर

प्रदेश में कोरोना के हालात पर करीबी नजर, फिलहाल लॉकडाउन नहीं
08-Jan-2022 12:08 PM
प्रदेश में कोरोना के हालात पर करीबी नजर, फिलहाल लॉकडाउन नहीं

सीएम बघेल ने फिर दोहराया 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  8 जनवरी। 
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार लॉकडाउन करने के मूड में नहीं है। सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को सुबह मीडिया से चर्चा में कहा कि हम देश-प्रदेश के हालातों पर नजदीकी नजर रखे हुए हैं। फिलहाल अभी किसी भी तरह की आर्थिक गतिविधियों में रोक की आवश्यकता नहीं है। कोरोना संक्रमण को रोकने हम कंटेनमेंट जोन बना रहे हैं, स्कूलों को बंद किया है। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ रोकने की भी कार्रवाई की जा रही है।

सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा चूक को लेकर एकबार फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को न केवल अपने सुरक्षा एजेंसियों बल्कि देश के किसानों पर भी विश्वास नहीं रहा। किसान डेढ़ साल से प्रधानमंत्री से मिलना चाह रहे हैं, लेकिन वे समय नहीं दे रहे हैं। क्योंकि प्रधानमंत्री किसानों से अपने आपको सुरक्षित नहीं मान रहे हैं, तो वे देश की सुरक्षा क्या करेंगे। देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है। इसलिए मैं कह रहा हूं इन प्रधानमंत्री के हाथों देश भी सुरक्षित नहीं है। प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए भाजपा द्वारा देशभर में किए गए हवन-पूजन पर सीमए बघेल ने कहा कि मैं शुरू से कह रहा था कि केवल राजनीतिक लाभ लेने प्रधानमंत्री ने बयान दिया है जो उन्हें शोभा नेहीं देता। उनके पीछे भाजपा भी राजनीतिक ढकोसला कर रही है।

उनके द्वारा (भूपेश) प्रधानमंत्री और भाजपा के इस कदम के विरोध से राजनीतिक लाभ लेने के प्रश्न पर सीएम ने कहा कि हमें पॉलिटिकल माइलेज लेने की जरूरत नहीं। जनता हमारे साथ है, निकाय चुनाव में यह साबित हो गया है। लेमरू एलीफेंड कॉरीडोर में कोयल खनन के विरोध पर सीएम ने कहा कि वहां 39 खदाने आती है, जो छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों और कंपनियों को आबंटित है। हमने पहले भी इसका विरोध किया था। वहां खनन का सवाल ही नहीं है। कल केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ बैठक में भी स्पष्ट कह दिया गया कि वहां खनन की गतिविधियां नहीं होंगी।


अन्य पोस्ट