ताजा खबर

क्रेडा में इस्तीफे जारी, अधीक्षण अभियंता खरे ने नौकरी छोड़ी
08-Jan-2022 10:48 AM
क्रेडा में इस्तीफे जारी, अधीक्षण अभियंता खरे ने नौकरी छोड़ी

रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रेडा में वरिष्ठ अधिकारियों के इस्तीफों का दौर जारी है।पिछले एक माह में तीन इंजीनियर्स ने समय से पहले नौकरी छोड़ दी है। पहले सौरभ पांडे, आशीष जैन ने इस्तीफे दिए थे। शुक्रवार को सुपरीटेंडेंट इंजीनियर राजीव खरे ने  इस्तीफा दे दिया। सीईओ आलोक कटियार ने तत्काल प्रभाव से मंंजूर करते हुए दिनेश अवस्थी को खरे का प्रभार सौंप दिया है।


अन्य पोस्ट