ताजा खबर
भाजपा प्रत्याशी रमा एवं धर्मेंद्र को हराया, क्रॉस वोटिंग से चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 5 जनवरी। दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम के लिए कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी शशि सिन्हा एवं सभापति के लिए केशव बंछोर ने जीत हासिल कर ली है। आज चुनाव में भाजपा की ओर से महापौर के लिए रमा साहू एवं सभापति के लिए धर्मेंद्र भगत को हराया। महापौर की तीसरी प्रत्याशी सुनंदा चंद्राकर को 4 मत मिले।
दोपहर 1 बजे शुरू हुए चुनाव की प्रक्रिया के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अंताव्यवसायी सहकारिता वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, रिसाली चुनाव प्रभारी बृजमोहन सिंह के साथ कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी शशि सिन्हा, सभापति प्रत्याशी केशव बंछोर एवं सभी पार्षद चुनाव स्थल पहुंचे।
आज हुए मतदान में कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिन्हा को कुल 27 मत मिले, जबकि भाजपा की रामा साहू को 9 मत मिले। सुनंदा चंद्राकर को 4 मत मिले। सभापति के लिए कांग्रेस के केशव बंछोर को 27 मत मिले। भाजपा के धर्मेंद्र भगत को 13 मत मिले।
वैशाली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के 21, भाजपा के 14 एवं 5 निर्दलीय चुनाव जीत कर आए थे। कांग्रेस को बहुमत प्राप्त है।
इसके पूर्व नव निर्वाचित पार्षदों ने आज सुबह अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली है। निर्वाचन अधिकारी डॉ. एसएन भुरे ने कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पांच-पांच पार्षदों को शपथ दिलवाई।



