ताजा खबर

... तो रोज 20 हजार कोरोना केस आ सकते हैं
05-Jan-2022 1:10 PM
... तो रोज 20 हजार कोरोना केस आ सकते हैं

  सिंहदेव ने कहा- 90 फीसदी केस असिम्टोमेटिक, मेकाहारा में बेड खाली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जनवरी।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण से उबर रहे हैं। वे आईसोलेशन में हैं, और प्रदेश में कोरोना के रोकथाम के उपायों पर स्वास्थ्य अमले से बात कर रहे हैं।  सिंहदेव केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के भी लगातार संपर्क में हैं। इस बीच प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उनका कहना है कि राज्य में रोज 20 हजार तक कोरोना के केस आ सकते हैं।

उन्होंने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि जिन तरह कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। उससे एक तरह से सुनामी का अनुमान लगाया जा रहा है। यदि ऐसा है तो प्रदेश में एक दिन में 20 हजार केस आ सकते हैं।
सिंहदेव ने कहा कि पिछली लहर में एक समय प्रदेश में 1 लाख 30 हजार एक्टिव केस थे। इस बार 2 लाख एक्टिव केस रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुनामी में केस जितनी तेजी से बढ़ते हैं उतनी ही रफ्तार से गिर जाते हैं। अभी तक जितने भी कोरोना केस आए हैं, उनमें से 90 फीसदी सामान्य लक्षण वाले हैं। दो-तीन दिनों में सर्दी, खांसी, बुखार रहने के बाद उतर भी जाता है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी तक 5 फीसदी नए कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है। मेकाहारा में तो एक भी नए मरीज नहीं आए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वैसे तो अभी तक छत्तीसगढ़ में ओमिक्रान की पुष्टि नहीं हुई है। लेकि न जिन रफ्तार से केस आए हैं मान लेना चाहिए कि ओमिक्रॉन आ चुका है।

उन्होंने नए वेरिएंट से निपटने की तैयारियों पर कहा कि वर्तमान में पांच हजार से ज्यादा आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। मगर गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ जाती है, तो ज्यादा बेड की जरूरत पड़ेगी। सिंहदेव ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का पालन करना जरूरी है। संक्रमण की दर लगातार उच्च स्तर पर रहा तो लॉकडाउन की नौबत आ सकती है। फिलहाल जिन मोहल्लों से ज्यादा प्रकरण आ रहे हैं, वहां कंटेनमेंट जोन´ बनाए जा रहे हैं।
 

 


अन्य पोस्ट