ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जनवरी। राजधानी रायपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार बुधवार शाम तक नाइट कफ्र्यूू को लेकर दिशा निर्देश जारी करेंगे। रायपुर में मंगलवार की स्थिति में पॉजीटिविटी रेट 6.82 प्रतिशत रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल और कॉलेज को पूर्णत: बंद किया जाएगा, वही रात में जल्दी दुकानों को बंद करने का भी फैसला हो सकता है।
जिले में कोरोना के मरीज पिछले 5 दिनों में काफी बढ़े हैं। बीते शुक्रवार से मंगलवार शाम तक कुल 822 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल गए हैं। सभी का होमआईसोलेशन में इलाज जारी है। इस बीच एक शख्स की मौत भी हो चुकी है।
कलेक्टर जारी कर सकते हैं ये पाबंदियां
सोमवार को प्रदेश की सरकार ने एक गाइडलाइन जारी किया था। इसमें कहा गया कि जिन जिलों में पॉजीटिविटी रेट 4 प्रतिशत या उससे अधिक है उन्हें कुछ पाबंंदियां लागू करनी चाहिए।
लग सकती हैं ऐसी पाबंदियां
जिलों में स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी, आंगनबाड़ी बंद हो सकते हैं। नाइट कफ्र्यू भी लगाया जा सकता है। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे लॉकडाउन जैसी पाबंदी लागू हो सकती है। पूरे शहर या फिर कुछ जगहों पर धारा 144 भी लागू हो सकती है। प्रदेश के सभी जिलों में जुलूस, रैली, पब्लिक गैदरिंग, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और खेल आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है।
सीएम की केन्द्र से मांग, जल्द जारी
करें तीसरी लहर का प्रोटोकॉल
इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार दोपहर सीएम हाऊस में आला अफसरों की बैठक लेकर स्थिति की समीक्षा ली। इसमें मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक शुक्ला समेत सारे वरिष्ठ अफसर मौजूद थे। तीसरी लहर को लेकर प्रदेश की तैयारियों को परखने के बाद सीएम ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि वह जल्द से जल्द कोरोना प्रोटोकॉल जारी करे।


