ताजा खबर

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा यूनिट में विस्फोट, 3 की मौत
05-Jan-2022 11:31 AM
तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा यूनिट में विस्फोट, 3 की मौत

चेन्नई, 5 जनवरी| तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सत्तुपेटी गांव में बुधवार सुबह एक पटाखा यूनिट में हुए विस्फोट में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को विरुधुनगर के सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विरुधुनगर, सत्तुपेटी और शिवकाशी से अग्निशमन और बचाव दल को सेवा में लगाया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस दल भी मौके पर पहुंच गया है।

विरुधुनगर जिला कलेक्टर बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।

शिवकाशी के पास 1 जनवरी को एक पटाखा यूनिट में विस्फोट हो गया था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

शिवकाशी और विरुधुनगर जिलों में और उसके आसपास की कई यूनिटों में हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग जीवन भर के लिए अपंग हो गए। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट