ताजा खबर

बर्थडे पार्टी की भीड़ में से निकला कोरोना, कोरबा का ओम फ्लैट्स सील
04-Jan-2022 1:53 PM
बर्थडे पार्टी की भीड़ में से निकला कोरोना, कोरबा का ओम फ्लैट्स सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 4 जनवरी।
कोरोना के बढ़ते रोगियों के कारण कोरबा शहर स्थित रामपुर ओम फ्लैटस को सील कर दिया गया। यहां एक बालिका के जन्मदिन पर एकत्रित लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने निर्णय लिया कि इस इलाके को सील कर दिया जाए। कॉलोनी में निवासरत लोगों का मानना है कि सावधानी आवश्यक है। उन्हें कष्ट होगा लेकिन वह चाहते हैं कि उनकी वजह से कोई व्यक्ति कोरोना की चपेट में ना आए।


अन्य पोस्ट