ताजा खबर

नए साल का जश्न मनाने कान्हा जा रही कार नाले में गिरी, तीन मौत
02-Jan-2022 1:15 PM
नए साल का जश्न मनाने कान्हा जा रही कार नाले में गिरी, तीन मौत

दो घायल, रायपुर रिफर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई-राजनांदगांव, 2 जनवरी।
नए साल का जश्न मनाने के लिए कान्हा किसली जाने के दौरान एक कार नाले में अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में एक युवती समेत तीन की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना में दो जख्मी हुए हैं, जिनका रायपुर में उपचार चल रहा है। मृतक और घायल रायपुर के अलावा कोंडागांव और धमतरी के रहने वाले हैं। मोहगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर को कान्हा किसली के लिए आयुष देवांगन 21 वर्ष, धनेश्वरी खरे 20 वर्ष और आयुष साहू 19 वर्ष अपने दो अन्य साथियों के साथ कार में सवार थे। इसी दौरान एक मोड़ में स्थित नाले में अनियंत्रित होकर कार गिर गई। हादसे में आयुष देवांगन, धनेश्वरी साहू और आयुष साहू की मौत हो गई।
पुलिस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची, तब तक युवती समेत युवकों का शव नाले में पड़ा रहा। प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि कार काफी तेज गति में थी। घुमावदार रास्ता होने की वजह से कार नियंत्रित नहीं हो पाई, जिसके चलते सीधे नाले के नीचे कार गिर गई।

घटना के संबंध में गंडई एसडीओपी अनुराग झा ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है। इनमें कुछ कोंडागांव और धमतरी के रहने वाले हैं। उधर पुलिस हादसे के संबंध में जानकारी जुटा रही है। हादसे में अन्य घायलों को गंडई में उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया है।


अन्य पोस्ट