ताजा खबर

नक्सलियों ने घर से निकालकर विक्षिप्त युवक की हत्या की
02-Jan-2022 12:29 PM
नक्सलियों ने घर से निकालकर विक्षिप्त युवक की हत्या की

राजनांदगांव के बाद हाल की दूसरी वारदात  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 2 जनवरी।
नये साल की शुरुआत में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना में नक्सलियों ने एक मानसिक विक्षिप्त युवक की मुखबिरी की शक में हत्या कर दी।

बीजापुर के बासागुड़ा थाने के अंतर्गत टिम्पापुर गांव में बीती रात इस घटना को जन-मिलिशिया के 4-5 सदस्यों ने अंजाम दिया। मृतक हेमंत बंडी विक्षिप्त था और इधर-उधर घूमता था। नक्सलियों को उस पर माओवादियों की गतिविधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने का संदेह था। नक्सलियों ने रात में उसे घर से निकाला और धारदार हथियार से हत्या कर दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों नक्सलियों ने राजनांदगांव जिले के औंधी क्षेत्र मं भी एक 30 वर्षीय ग्रामीण तीजू राम बोगा को मुखबिरी के शक में मार डाला था। यह घटना पेंदोड़ी ग्राम पंचायत के निडेगी ग्राम में हुई थी।  

पुलिस अधीक्षक कमल लोचन के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर रवाना हुई है।


अन्य पोस्ट