ताजा खबर

18 प्लस के 73 सौ लोगों को वैक्सीन लगा, अंत्योदय के साढ़े 5 सौ
08-May-2021 2:09 PM
18 प्लस के 73 सौ लोगों को वैक्सीन  लगा, अंत्योदय के साढ़े 5 सौ

   दोपहर एक बजे तक के आंकड़े   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 मई।
प्रदेश में 18 प्लस के 73 सौ से अधिक लोगों को शनिवार को वैक्सीन लगा। दोपहर एक बजे तक एपीएल के 48 सौ लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका था। जबकि अंत्योदय के साढ़े 5 सौ से अधिक और बीपीएल के करीब साढ़े 19 सौ लोगों को वैक्सीन लगा है। 

हाईकोर्ट के आदेश के बाद 18 प्लस के सभी श्रेणी के हितग्राहियों को वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ। दोपहर एक बजे तक सभी 28 जिलों में कुल मिलाकर 7336 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है। इनमें से एपीएल के 4826, बीपीएल के 1934 और अंत्योदय श्रेणी के 576 लोगों को वैक्सीन लग चुका था। 

प्रदेशभर में पौने 5 सौ सेंटर बनाए गए थे। सभी श्रेणी के लोगों के लिए अलग-अलग वैक्सीनेशन की व्यवस्था थी। सबसे ज्यादा रायपुर में 1483 लोगों को वैक्सीन लगा है। इसमें से 1032 एपीएल, बीपीएल के 415 और अंत्योदय के 36 लोगों को ही वैक्सीन लग पाया है। यद्यपि एपीएल श्रेणी के सैकड़ों लोग वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वैक्सीन सीमित मात्रा में होने के कारण ज्यादातर लोगों को लौटना पड़ा।

 दुर्ग में सबसे ज्यादा 53 सेंटर बनाए गए हैं। जहां 289 लोगों को वैक्सीन लगा। इसी तरह बिलासपुर में 13 सेंटर बनाए गए थे, यहां दोपहर एक बजे तक कुल 659 लोगों को ही वैक्सीन लग पाया है। बिलासपुर में 475 एपीएल, बीपीएल 103, और अंत्योदय के 81 लोगों को ही वैक्सीन लग पाया है। 


अन्य पोस्ट