कोरबा
महापौर का फेसबुक एकाउंट हैक
21-Jun-2021 7:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 21 जून। नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद का फेसबुक एकाउंट हैक हो गया है। एकाउंट हैक होने के बाद महापौर के नाम से पैसे मांगे जाने का मैसेज वायरल होने लगा। इसके बाद इसकी जानकारी महापौर श्री प्रसाद को लगी।
महापौर ने एक संदेश के माध्यम से इसकी जानकारी जनता को दी। महापौर ने लिखा है कि ‘नमस्कार साथियों, स्नेहीजनों, किसी के द्वारा मेरे नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर चैटिंग के जरिये पैसे की मांग की जा रही है। आप सबसे अनुरोध है कि इस फर्जी फेसबुक अकाउंट से कोई चैटिंग न करें एवं ठगी से बचें, धन्यवाद । ... राजकिशोर प्रसाद’। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


