कोरबा

पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटकाया, 2 बंदी
26-Apr-2021 9:25 PM
पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटकाया, 2 बंदी

   हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 26 अप्रैल। गला दबाकर पत्नी की हत्या कर लाश को फांसी पर लटकाने वाले पति व उसके एक साथी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। घटना कोरबा जिले के लेमरू थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोकरमना की है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल की रात में  जोनी मिंज ने अपने दोस्त प्रदीप कुमार टोप्पो के साथ मिलकर अपनी पत्नी  सुशीला मिंज  का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने शव को फांसी पर लटका दिया।

 24 अप्रैल को शंभू बड़ा निवासी ग्राम सुर्वे ने थाना लेमरू  में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बड़ी बहन सुशीला मिंज (35 वर्ष) अपने घर के पीछे जंगल में फांसी  पर लटकी हुई है । प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना लेमरू में प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ किया गया ।  प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर थाना प्रभारी लेमरू उप निरीक्षक कृष्णा साहू द्वारा मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक कोरबा  अभिषेक मीणा को दी गई । इसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू  ग्राम डोकरमना पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी कृष्णा साहू को मामले में विवेचना करने के निर्देश दिए गए ।

  प्रकरण की जांच पर पाया गया कि मृतका सुशीला मिंज आरोपी जोनी मिंज की पत्नी थी, जिसे वह पसन्द नहीं करता था ।  गत 23 अप्रैल को आरोपी जोनी मिंज एवं प्रदीप टोप्पो ने एक साथ मिलकर सुशीला मिंज का गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से जंगल में ले जाकर फांसी के फंदे पर लटका कर आत्महत्या का स्वरूप देने की कोशिश की । इस प्रकरण में थाना लेमरू में अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।


अन्य पोस्ट