कोरबा
पति ने घन मारकर की थी पत्नी की हत्या
21-Feb-2021 8:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोरबा, 21 फरवरी। अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में उरगा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में पति को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि ग्राम गुमिया में रहने वाले राज कुमार आदिले अपनी पत्नी संतरा बाई के साथ निवास करता था और अपने पत्नी के साथ आए दिन वाद विवाद करता था । 15फरवरी की रात सोते वक्त राजकुमार ने अपने पत्नी के सिर घन मारकर हत्या कर फरार हो गया । घटना की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम
रिपोर्ट में मृतक की हत्या का खुलासा हुआ । इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति की तलाश कर पूछताछ शुरू की तो उसने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी पति के खिलाफ धारा 302का अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर जेल भेजा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे