कोरबा

नहाने गया युवक तालाब में डूबा, 9 घंटे बाद मिला शव घर का इकलौता बेटा, नौ माह का मासूम हुआ अनाथ
10-Nov-2025 3:40 PM
नहाने गया युवक तालाब में डूबा, 9 घंटे बाद मिला शव घर का इकलौता बेटा, नौ माह का मासूम हुआ अनाथ

कोरबा, 10 नवंबर। कोरबा जिले में 24 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। डीडीआरएफ और नगर सेना की टीम ने करीब 9 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद शव को बरामद किया। घटना उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम आमपाली की है। जानकारी के अनुसार, मनोज प्रजापति (24) रविवार सुबह करीब 10 बजे गांव से लगे डबरी तालाब में नहाने गया था। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। वे जब तालाब पहुंचे तो वहां मनोज के कपड़े पचरी पर रखे मिले, लेकिन वह खुद लापता था। परिजनों को डूबने की आशंका हुई और उन्होंने तत्काल पुलिस व ग्राम सरपंच को सूचना दी। उरगा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर डीडीआरएफ नगर सेना टीम को बुलाया। रविवार रात देर तक तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन मनोज का कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह तलाशी अभियान दोबारा शुरू किया गया और घंटों की मशक्कत के बाद मनोज का शव गहरे पानी से बरामद कर लिया गया। मनोज की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। बताया गया कि वह गांव में ही गुपचुप का ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी शादी को केवल दो साल हुए थे और उसका नौ महीने का एक छोटा बच्चा भी है।

अन्य पोस्ट