कोरबा

महतारी एक्सप्रेस-102 का ड्राइवर नशे में धुत, सड़क पर एम्बुलेंस खड़ी कर सो गया
08-Nov-2025 3:46 PM
महतारी एक्सप्रेस-102 का ड्राइवर नशे में धुत, सड़क पर एम्बुलेंस खड़ी कर सो गया

ग्रामीणों की सूझबूझ से टला हादसा

छत्तीसगढ़' संवाददाता

कोरबा, 8 नवंबर। जिले में महतारी एक्सप्रेस-102 की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है।

एम्बुलेंस का चालक शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर सो गया।
यह घटना हरदी बाजार से बलौदा मार्ग पर ग्राम मुडापार के पास की है।

राहगीरों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया, जबकि स्थानीय लोगों ने मौके पर ड्राइवर को पकड़कर उसकी हरकत पर नाराजगी जताई। जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस चालक भुवन प्रसादधतुरा से डिलीवरी केस लेने के लिए निकला था। उसने रास्ते में हरदी बाजार में शराब पी और गाड़ी लेकर आगे बढ़ा। नशे में होने के कारण वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सड़क के बीच एम्बुलेंस खड़ी कर वहीं सो गया। सड़क पर खड़ी एम्बुलेंस को देखकर कई वाहन चालक और राहगीर रुक गए। कई लोगों ने ड्राइवर को जगाने और गाड़ी हटाने की कोशिश की, लेकिन वह नशे की हालत में था और वाहन को नियंत्रित नहीं कर पा रहा था। आखिरकार स्थानीय लोगों ने मिलकर एम्बुलेंस को सड़क से हटाकर पास के मैदान में खड़ा किया, जिससे दुर्घटना टल गई।

ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर ने नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए कई लोगों को टक्कर लगने से बाल-बाल बचाया।


अन्य पोस्ट