कोरबा
कोरबा, 2 सितंबर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार रात एक प्रसूता ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना से खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन ने जांच टीम गठित कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, शहर के कोहड़िया वार्ड की पुरानी बस्ती निवासी कीर्तन लाल साहू की पत्नी नंदनी साहू (30) लंबे समय बाद गर्भवती हुई थीं। रविवार दोपहर दर्द बढ़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां देर रात ऑपरेशन से जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ। लेकिन कुछ ही देर बाद नंदिनी को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा और मंगलवार सुबह करीब 6 बजे उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। हंगामे की खबर पर पुलिस और कार्यपालक दंडाधिकारी मौके पर पहुंचे। नवविवाहिता की मौत होने के कारण पोस्टमार्टम की प्रक्रिया वीडियोग्राफी के साथ पूरी कराई गई।
असिस्टेंट मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. रविकांत जाटवर ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए तीन डॉक्टरों की टीम बनाई है। यह टीम संबंधित डॉक्टरों और स्टाफ के बयान दर्ज करेगी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन करेगी और तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी। ऑपरेशन और इलाज करने वाली टीम का कहना है कि उन्होंने प्रसूता की जान बचाने की पूरी कोशिश की थी।


