कोरबा

शासकीय कार्य में लापरवाही पर राजस्व निरीक्षक निलंबित
05-Aug-2025 2:37 PM
शासकीय कार्य में लापरवाही पर राजस्व निरीक्षक निलंबित

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
कोरबा, 5 अगस्त। चैतमा के राजस्व निरीक्षक विमल कुमार भगत को शासकीय कार्यों में लापरवाही और अनियमितताओं के चलते कलेक्टर कोरबा अजीत वसंत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय जटगा (तहसील पसान) निर्धारित किया गया है, और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

विमल कुमार भगत पर आरोप है कि उन्होंने अपने कर्तव्यों में गंभीर लापरवाही बरती, लंबे समय तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहे और जवाबदेही से बचते रहे। पूर्व में धमतरी जिले में पदस्थ रहते हुए भी उनके विरुद्ध अनुशासनहीनता और अनियमित कार्यों की शिकायतें मिली थीं। तहसीलदार पाली के पत्र और धमतरी जिला कलेक्टर कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, भगत ने नियमों का उल्लंघन करते हुए निजी लाभ के लिए कूटरचना और अनुचित कार्य किए।

निलंबन से पहले उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्धारित समय में संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई। उनका आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 और वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम, 1966 का उल्लंघन माना गया है।


अन्य पोस्ट