कोरबा

कोरबा, 28 जुलाई। सावन महीने के तीसरे सोमवार को कोरबा में बड़ी संख्या में शिव भक्त कावड़ लेकर कनकी धाम पहुंचे। भक्तों ने हसदेव नदी में स्नान कर जल उठाया और नहर के किनारे-किनारे पैदल यात्रा करते हुए कनकी मंदिर की ओर बढ़े। सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर भक्तों ने माता रानी की पूजा भी की।
हालांकि इस धार्मिक माहौल को कुछ नशे में धुत युवकों ने बिगाड़ने की कोशिश की। कावड़ यात्रा के दौरान ये लोग बीच में आकर अशोभनीय हरकतें करने लगे, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं में नाराजगी फैल गई। स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और हुड़दंग कर रहे युवकों को समझाकर अलग किया।
सीएपी भूषण एक्का ने बताया कि पहले से ही सर्वमंगला चौकी और कनकी मुख्य मार्ग पर पुलिस की दो पेट्रोलिंग टीमें तैनात थीं। पुलिस ने नशे में गड़बड़ी करने वाले युवकों को तुरंत काबू में लेकर कार्रवाई की और सख्त चेतावनी भी दी।