कोरबा

महिला ने अपने प्रेमी की कराई सुपारी देकर हत्या, पूर्व पति सहित पकड़े गए चार आरोपी
10-Jul-2025 12:49 PM
महिला ने अपने प्रेमी की कराई सुपारी देकर हत्या, पूर्व पति सहित पकड़े गए चार आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 10 जुलाई। बांकीमोंगरा में हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस ने लोगों को चौंका दिया। पुलिस ने महज 36 घंटे में इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी।

जांच में सामने आया है कि  मामला महज हत्या का नहीं, बल्कि प्यार, धोखा और साजिश का खतरनाक खेल था। आरोपी महिला ने अपने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए अपने ही पहले पति से मिलकर हत्या की सुपारी दी थी। इस ‘कॉन्ट्रैक्ट किलिंग’ के लिए एक लाख रुपये की डील हुई थी।

पुलिस के मुताबिक 4 जुलाई की शाम करीब 5:55 बजे उसको सूचना मिली कि मोंगरा बस्ती भाठा इलाके में एक युवक का शव पड़ा है। शव की हालत खौफनाक थी। उसके गले, कंधे और पीठ पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान थे। मृतक की पहचान अश्वनी पाठक के रूप में हुई। मौके से शराब की बोतल, मूंग दाल का पैकेट और एक बैग बरामद किया गया, जिसने पुलिस को सुराग की पहली कड़ी दी।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दर्री सीएसपी विमल पाठक  के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम बनाई। टीम ने तकनीकी जांच के साथ-साथ खुफिया सूत्रों का इस्तेमाल कर मामले को उजागर किया।

जांच में सामने आया कि अंजू पाठक, जो मृतक की प्रेमिका थी, ने ही अपने पहले पति रंजीत सिंह मेहरा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने हत्या की सुपारी एकलव्य यादव उर्फ सिट्टू और अजय चौहान को दी। आरोपियों को 1 लाख रुपये देने की बात कही गई थी, जिसमें से 4300 रुपये अग्रिम भी दिए गए थे।

पुलिस नए आरोपी कलव्य यादव उर्फ सिट्टू को खरौद (जांजगीर-चांपा) से पकड़ा। दूसरा आरोपी अजय चौहान दर्री से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा मुख्य साजिशकर्ता मृतक की प्रेमिका अंजू पाठक तथा उसके पूर्व पति रणजीत सिंह मेहरा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।


अन्य पोस्ट