कोरबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 24 जून। सात महीने तक मध्यप्रदेश के मैहर में मजदूरी कर गांव लौट रहे युवक के साथ कोरबा में लूट की वारदात हो गई। बस से उतरने के बाद गांव जाने की तैयारी कर रहे युवक से एक कान साफ करने वाले ने 35,000 रुपये लूट लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लूट की रकम और खरीदे गए सोने-चांदी के जेवर जब्त कर लिए हैं।
बनखेता गांव के रहने वाले संजय मंझवार (उम्र 21 वर्ष) ने कोरबा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह सात महीने मजदूरी कर रविवार को मैहर से कोरबा लौट रहा था। नया बस स्टैंड में उतरने के बाद गांव जाने की बस का इंतज़ार कर रहा था, तभी एक कान साफ करने वाला राहुल शोरी उससे बातचीत में लग गया और शराब पीने के बहाने उसे इंदिरा स्टेडियम के पास ले गया।
शराब पिलाने के बाद राहुल ने संजय के साथ मारपीट की और उसकी जेब से 35,000 रुपये नकद लूट लिए। संजय ने तुरंत सीएसईबी चौकी पहुंचकर मामला दर्ज कराया। निरीक्षक प्रमोद डनसेना और सीएसईबी चौकी प्रभारी भीमसेन यादव की टीम ने आरोपी राहुल शोरी उर्फ बेलदार (उम्र 35 वर्ष) को गोस्वामी मोहल्ला, कोहडिय़ा से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया और 20,900 नकद, और लूटी गई रकम से खरीदे गए सोने की दो बाली, एक चांदी का ब्रेसलेट और दो चांदी की अंगूठियां बरामद की गईं। पुलिस ने इन सभी वस्तुओं को जब्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।