कोरबा

मदनपुर समाधान शिविर में सीएम
05-May-2025 7:39 PM
मदनपुर समाधान शिविर में सीएम

कोरबा, 5 मई। मदनपुर समाधान शिविर में सीएम विष्णु देव साय की मौजूदगी को लेकर ग्रामीणों में उत्साह है। रचकम्मा ग्राम पंचायत की राजनंदनी डोंगरे ने मंच के पास पहुंचकर सीएम श्री साय को धन्यवाद दिया। पीएम आवास का लाभ मिलने पर राजनंदनी ने पीएम मोदी व सीएम साय का आभार जताया ।

पहले परिवार के संग मिट्टी के घर में राजनंदनी रहती थी। अब पक्का मकान बन जाने से कई दिक्कतें दूर हुई।

राजनंदनी और पति शुभम मजदूरी करते हैं। उनका 4 साल का बेटा अब पक्की छत के नीचे सुरक्षित है। राजनंदनी का परिवार शासन की अन्य योजनाओं का भी लाभ ले रहा।

महतारी वंदन योजना का लाभ मिलने पर रमा पैंकरा ने सीएम साय का आभार जताया। मदनपुर में समाधान शिविर के दौरान अपनी दिल की बात रखी। मंच के पास पहुंचकर रमा पैंकरा ने हजारों की भीड़ के बीच सीएम  साय को कहा, धन्यवाद।

रमा पैंकरा महतारी वंदन में मिलने वाली राशि से अपनी बेटियों का भविष्य सुरक्षित कर रही हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत दोनों बेटियों के बैंक खाते में हर महीने  500-500 रुपये जमा करती है।


अन्य पोस्ट