कोरबा

जटगा मोड़ पर ट्रक-कार टक्कर में लगी आग, दो जिंदा जले
29-Dec-2024 6:14 PM
जटगा मोड़ पर ट्रक-कार टक्कर में लगी आग, दो जिंदा जले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 29 दिसंबर। कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर जटगा मोड़ के पास शनिवार दोपहर एक भयावह दुर्घटना में दो युवकों की जलकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक कार के ऊपर पलट गया, जिससे ऑयल टैंक फट गया और दोनों वाहनों में आग लग गई।

कार में सवार अंबिकापुर निवासी शिवम सिंह (24) और विशाल लकड़ा (25) ट्रक के नीचे फंसकर बाहर नहीं निकल सके और जिंदा जल गए।

जानकारी के अनुसार, कार अंबिकापुर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक विपरीत दिशा से कोयला लेकर आ रहा था। जटगा मोड़ पर अचानक हुई आमने-सामने की टक्कर में ट्रक कार पर पलट गया। ट्रक चालक किसी तरह वाहन से बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन कार में फंसे दोनों युवक बाहर नहीं आ सके। राहगीरों ने मदद का प्रयास किया, लेकिन ऑयल टैंक फटने से आग इतनी भयानक हो गई कि कोई कुछ कर पाने में असमर्थ रहा।

सूचना मिलते ही बांगो पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। राहत कार्य शुरू किया गया, लेकिन आग की तीव्रता के चलते बचाव अभियान में देर शाम तक बाधाएं आती रहीं। आग पर काबू पाते-पाते साढ़े 7 बजे का समय हो गया।

एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के आधार पर मृतकों की पहचान शिवम सिंह और विशाल लकड़ा के रूप में हुई है। हालांकि, सटीक पुष्टि के लिए कार में मिली अस्थियों की डीएनए जांच कराई जाएगी। घटना स्थल पर चारों ओर बिखरी राख और जले हुए वाहन इस दर्दनाक हादसे की गवाही दे रहे थे।


अन्य पोस्ट