कोरबा

डांस स्पर्धा में जाते युवक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचला, मौके पर ही मौत
05-Nov-2024 2:13 PM
डांस स्पर्धा में जाते युवक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचला, मौके पर ही मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 5 नवंबर।
जिले के उरगा थाना क्षेत्र में रविवार को एक सडक़ हादसे में 20 वर्षीय धीरज पटेल की मौत हो गई। धीरज अपने दोस्तों के साथ माजदा वाहन से भैंसमा गांव में होने वाली डांस प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहा था। रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ी और वह उल्टी करने के लिए सडक़ किनारे रुका, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे कुचल दिया।

सफर के दौरान अचानक धीरज की तबीयत बिगड़ी और उसने उल्टी करनी शुरू कर दी। चालक ने सडक़ किनारे वाहन रोक दिया, और धीरज गाड़ी से उतरकर सडक़ किनारे खड़ा हो गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

धीरज के बड़े पिता अश्वनी पटेल ने बताया कि उसे बचपन से ही डांस का शौक था। वह गांव के युवकों के डांस ग्रुप का हिस्सा था और कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र भाग लेता था। धीरज 12वीं का छात्र था, और इस हादसे से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना मिलने के बाद उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ट्रेलर व चालक की तलाश की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट