कोरबा
परिवार सहित नर्सरी टहल रहे युवक पर लोमड़ी का हमला, गंभीर रूप से घायल
20-Oct-2024 2:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 18 अक्टूबर। दर्री निवासी 35 वर्षीय मनोज मतवारे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खाना खाने के बाद बस्ती के पास स्थित नर्सरी में टहलने गया था। इसी दौरान एक लोमड़ी ने अचानक पीछे से उसके हाथ पर हमला कर दिया। पहले तो मनोज को लगा कि किसी कुत्ते ने काटा है, लेकिन जब लोमड़ी ने फिर से हमला कर चेहरे पर नाक को नोच लिया, तब उसकी गंभीर स्थिति हो गई।
युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौडक़र आए और किसी तरह लोमड़ी को मार कर भगाया। घायल मनोज को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी नाक पर 13 टांके लगे हैं और इलाज जारी है। इस घटना से क्षेत्र में डर और चिंता का माहौल बन गया है।
बिलासपुर और मुंगेली के बाद अब कोरबा में भी लोमड़ी के हमले के बाद वन विभाग ने स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे