कोरबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 29 अगस्त। कांंग्रेसियों क़े खिलाफ जबरन पुलिसिया कार्रवाई क़े विरोध में कांग्रेसियों ने पुलिस को चकमा देकर मुख्य्मंत्री व गृहमंत्री का पुतला फूंका।
कांग्रेसियों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने क़े बाद लगातार कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को टारगेट बनाकर कार्रवाई की जा रही है। सजबरन केस बनाकर एफ आई आर दर्ज किया जा रहा है, जेल भेजा जा है। यहां तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क़े काफिले को रोककर उनके साथ बदतमीजी की जाती है, जिसक़े विरोध मे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी क़े निर्देशानुसार कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी क़े द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया गया।
पुलिस को चकमा देकर पुतला दहन करने में सफल हुए कॉंग्रेसी
पुतला दहन की सुचना मिलते ही पुलिस चारों तरफ छा गई, वहीं कॉंग्रेसी भी एक की जगह दो पुतला तैयार रखे थे जिसमें पहले पुतले क़े साथ नारेबाजी करते बस स्टैण्ड की तरफ निकले और रास्ते में ही पुतला जला दिया। इस बीच पुलिस और कॉंग्रेसियों क़े बीच छिनाझपटी हुई और नारे बाजी क़े बीच सतर्कता क़े साथ दूसरा पुतला लाकर फूँक दिया गया।
पुतला दहन कार्यक्रम क़े दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम प्रदेश सचिव सकूर खान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल महिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमा देवांगन मंडल अध्यक्ष द्वय संजय करन नंदू दीवान हेमंत भोयर पार्षदगण योगेंद्र पोयाम आरती नेताम ललिता नेताम मीना साहू अनीता पोयाम पर्मेन्द्र देवांगन गनु पोयाम राजेंद्र देवांगन लखमू कोर्राम देव बघेल प्रीति भदौरिया नीलू देवांगन अभिलाषा पोयाम गीतेश बघेल संजय मल्लिक ईशान ठाकुर कैलास राणा सहित भारी संख्या मे कांग्रेसजन मौजूद रहे।