कोरबा

कोरबा में भाजपा नेता और अस्पताल स्टाफ के बीच मारपीट, पैसे लेकर ऑपरेशन नहीं करने का विवाद
02-Aug-2024 2:07 PM
कोरबा में भाजपा नेता और अस्पताल स्टाफ के बीच मारपीट, पैसे लेकर ऑपरेशन नहीं करने का विवाद

दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 2 अगस्त।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भाजपा नेता और अस्पताल स्टाफ के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना जेपी सर्जिकल हॉस्पिटल में हुई, जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, भाजपा मंडल महामंत्री मनीष मिश्रा और अस्पताल स्टाफ के बीच बहस शुरू हुई, जो मारपीट में बदल गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। कुसमुंडा निवासी ओम प्रकाश यादव की बहू सुनीता यादव को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज के परिजनों ने 30,000 रुपये जमा कराए थे, लेकिन ऑपरेशन की गंभीरता के कारण अस्पताल प्रबंधन ने ऑपरेशन से इनकार कर दिया और मरीज को बाहर ले जाने की सलाह दी।

मनीष मिश्रा, जो ओम प्रकाश यादव के परिचित हैं, ने अस्पताल प्रबंधन से मरीज के पैसे वापस करने की मांग की। अस्पताल प्रबंधक युगल चंद्रा ने अतिरिक्त 4500 रुपये की मांग की, जिसके बाद विवाद हो गया। आरोप है कि मनीष मिश्रा ने युगल चंद्रा को थप्पड़ मारा और दोनों के बीच हाथापाई हुई। घटना की सूचना मिलने पर डायल-112 को बुलाया गया और अस्पताल ने मरीज के परिजनों को 20,000 रुपये लौटाए।

अस्पताल प्रबंधक युगल चंद्रा ने बताया कि मरीज के लीवर और अपेंडिक्स की समस्या थी और ब्लड की कमी थी, जिसके कारण ऑपरेशन में देरी हुई। उन्होंने कहा कि सभी जांच पूरी होने के बाद ही ऑपरेशन संभव था।

इस बीच, गंभीर हालत में महिला मरीज को रायपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन स्थिति बिगडऩे के कारण उसे बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 


अन्य पोस्ट