कोरबा
सांसद ज्योत्सना महंत ने कार्तिक पूर्णिमा व प्रकाश पर्व की दी शुभकामनाएं
27-Nov-2023 4:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 27 नवंबर। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने गुरुनानक देव की जयंती प्रकाश पर्व व कार्तिक पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है।
सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि गुरू नानक देव जी सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरू थे। उनका जीवन और शिक्षाएं न केवल धर्म विशेष के लिए बल्कि पूरी मानव जाति को सही दिशा दिखाती है। इसलिए उनके जन्म दिवस को प्रकाश पर्व के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिल जाती है। मान्यता है कि इस दिन स्वर्ग से देवतागण भी आकर गंगा में स्नान करते हैं। इसलिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान जरूर करना चाहिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे