कोरबा

कोरबा पुलिस ने जब्त की साढ़े 22 लाख की 9 हजार साडिय़ां, ट्रक भी जब्त
31-Oct-2023 1:54 PM
कोरबा पुलिस ने जब्त की साढ़े 22 लाख की 9 हजार साडिय़ां, ट्रक भी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 31 अक्टूबर। जिले की उरगा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक की तलाशी लेकर उसमें से 9 हजार साडिय़ां जब्त की है। इनकी कीमत 22 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है।

 

आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध सामग्री एवम  नगदी रोकने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उरगा थाना प्रभारी  युवराज तिवारी के साथ पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही है। उच्चभ_ी बैरियर के पास सोमवार की शाम ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएम 1895 की तलाशी ली गई तो पूरा ट्रक साडिय़ों से लदा पाया गया। इसमें 9 हजार साडिय़ां मिलीं, जिनकी कीमत 22 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। चालक ने इस सामान के बारे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। चुनाव में बांटने के लिए परिवहन करने के संदेह में पुलिस ने साड़ी की बोरियों और वाहन को जब्त कर लिया है, जिस पर आगे कार्रवाई की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट